अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य जी का वक्तव्य
२६ नवंबर २००८ को हुए मुम्बई हमले में कई निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करने वाले पाकिस्तान के आतंकी आमीर अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के भारत सरकार के निर्णय का हम स्वागत करते हैं| २००१ को नई दिल्ली में संसद की रक्षा करते समय अपने प्राणोकी आहुती देने वाले जवानों को सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब संसद की पार हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु को भी फांसी देने को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए| इस न्यायपूर्ण अपेक्षा को पुरा कर भारत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कारवाई की अपनी घोषणा को सार्थक करे |