मंगलयान की सफलता पर संघ का बधाई सन्देश

26 Sep 2014 14:25:00

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य का वक्तव्य

भारत ने अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में अंतरिक्षयान स्थापित कर दुनिया का पहला देश बनकर इतिहास रच दिया है. भारत मंगलयान की इस सफलता के साथ रूस, अमेरिका और यूरोपीय संघ की विशेष श्रेणी में सम्मिलित हो गया है. साथ ही, मंगलयान ने मंगल ग्रह की ओर एक कदम और बढ़ा दिया और मंगल पर पहुंचने के लिये एशिया में पहला देश बनने पर हम सबको गौरवशाली बना दिया है. ऐसे समय में जब समूचे विश्व की दृष्टि भारत पर केन्द्रित है, यह महान उपलब्धि गौरव पथ पर एक और मील का पत्थर सिद्ध होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से हम इन गौरवशाली क्षणों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को उनके पहले प्रयास में मार्स ऑर्बिट मिशन (मॉम) की उत्कृष्ट सफलता पाने पर और पूर्ण सहयोग व उत्साहवर्धन के लिये सरकार को हार्दिक बधाई देते हैं.

 

 


( डॉ. मनमोहन वैद्य )                                        

  24 सितम्बर 2014

Powered By Sangraha 9.0