बलराज मधोक जी के निधन पर शोक संदेश

Rashtriya Swayamsevak Sangh    03-May-2016
Total Views |

भारतीय जनसंघ के 11वें अध्यक्ष रहे श्रद्धेय बलराज जी के स्वर्गवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संवेदना संदेश

 

श्रद्धेय बलराज मधोक जी के स्वर्गवास का समाचार हम सभी के लिए अत्यंत दुःखद है ! उनका जीवन एक ध्येय समर्पित तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति संवेदनशील रहा है. देश विभाजन के समय राष्ट्रहित में उनके नेतृत्व में किया गया कार्य देशभक्तों के अंतःकरण में सदा ही स्मृति में रहेगा.

 

अत्यंत कर्मठ एवं समर्पित, विचारों के प्रति प्रतिबद्ध तथा अपने लक्ष्य के प्राप्ति हेतु अध्ययन एवं परिश्रम सिद्ध व्यक्तित्व आज हमारे मध्य नहीं रहे !

 

समस्त परिवार जनों एवं स्नेही जनों को इस दुःखद घड़ी पर हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. हम सभी स्वयंसेवकों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं. ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करे !

 

डॉ. मोहन राव भागवत                                         सुरेश भय्याजी जोशी

   (सरसंघचालक)                                                 (सरकार्यवाह)

 

 

जारीकर्ता

गोपाल आर्य

केंद्रीय कार्यालय सचिव