डॉ. मनमोहन वैद्य जी का वक्तव्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ    08-Jun-2018
Total Views |

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य जी का वक्तव्य

 कुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने नागपुर में कल आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समारोह से जुड़ी एक झूठी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी को संघ की प्रार्थना के दौरान प्रार्थना स्थिति में दिखाया गया है। इन्हीं ताकतों ने डॉ. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने के लिए विरोध भी किया था। और अब ये हताश ताकतें संघ को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की घटिया चालें चल रही हैं।

हम जानबूझकर संघ को बदनाम करने के लिए इन विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों द्वारा चलाई जा रही ऐसी कुत्सित चालों की निंदा तथा निषेध करते हैं।

दिनांक: 08—06—2018

जारीकर्ता

गोपाल आर्य

सचिव, केंद्रीय कार्यालय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघदिल्ली