दिनांक – 12-07-2018
शोक संदेश
संत शिरोमणि श्रद्धेय दादा वासवानी का अचानक देहत्याग हम सभी को हिला देने वाली अतीव वेदनादायक घटना है। पवित्रता, सबके प्रति आत्मीयता, दुःखितों के प्रति करुणा, सेवा, तपस्या आदि दैवी गुणों की साकार मूर्ति बनकर सभी के श्रद्धा, विश्वास तथा धैर्य को कायम रखने वाले श्रद्धेय दादा जैसे संतों के कारण ही सभी परिस्थितियों में समाज जीवन आगे बढ़ते रहता है। हम सभी के उस विद्यमान आधार को हमने खो दिया है।
इस असहनीय वियोग को झेलकर भी हम स्व. दादा के बताए सन्मार्ग पर बढ़ सकें, इसलिये उन्हीं की कृपा से हमें धैर्य प्रदान हो, यह प्रार्थना कर हम उनकी पवित्र स्मृति में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं।